जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह सहित सात लोगों पर पांच वर्ष पूर्व भीड़ जमा करने के एक मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी-एमएलए शरद कुमार चौधरी की अदालत में गुरुवार को आरोप तय हो गया।
वहीं एक छेड़खानी के मामले में भी गवाह ने विधायक ओमप्रकाश सिंह के विरुद्ध न्यायालय में अपनी गवाही दर्ज कराई। अन्य मामला पूर्व विधायक शादाब फातिमा के विरुद्ध भी था किंतु उच्च न्यायालय से स्थगन होने के कारण उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई।
साथ ही विधायक वीरेंद्र यादव के विरुद्ध भी एक मामला इसी न्यायालय में विचाराधीन था। जिसमें भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई। न्यायालय ने तीनों मामलों में अगली तिथि एक सितंबर नियत की है।