विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले तीन माह के बकाया वेतन को लेकर जमानियां उपखंड के 16 उपकेंद्रों पर तैनात निविदा कर्मी बुधवार को कार्य बहिष्कार कर उपकेंद्र परिसर में सुबह 10 बजे धरना पर बैठ गए। निविदा कर्मियों ने चेताया कि जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक हम लोग कार्य पर नहीं लौटेंगे। लेकिन एक माह का वेतन मिलने पर दोपहर 1:30 बजे कर्मचारी कार्य पर लौट गए।
विद्युत मजदूर पंचायत खंडीय अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने दिलदारनगर उपकेंद्र परिसर में कहा कि जमानियां डिवीजन के अंतर्गत 16 उपकेंद्र है।इन उपकेंद्रों पर तैनात निविदा कर्मियों का तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है ।बार बार अधिकारियों से वार्ता के बाद भी आज तक भुगतान नहीं हुआ। बीते 10 अगस्त को विभागीय अधिकारियों से वार्ता हुई तो आश्वासन मिला कि 11 तक निविदा कर्मियों का भुगतान हो जाएगा परंतु अभी तक भुगतान नहीं हुआ जिसको लेकर निविदा कर्मी कार्य बहिष्कार कर दिए।
विभाग से 24 घंटा निविदा कर्मियों से काम तो लिया जा रहा लेकिन भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है। निविदा कर्मी अशोक राजभर ने कहा कि भारत इंटर प्राइजेज से 16 उपकेंद्रों पर निविदा कर्मियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं गहमर में विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संयोजक सुदर्शन सिंह व बारा में खंडीय मंत्री कैलाश यादव भी निविदा कर्मियों संग परिसर में बैठे हैं।
दिलदारनगर एसडीओ कमलेश प्रजापति ने बताया कि निविदा कर्मियों ने तीन माह के बकाया भुगतान को लेकर कार्य बहिष्कार किये है।एक माह का भुगतान हुआ है और दो माह का भुगतान सितंबर माह में होने के आश्वासन पर निविदा कर्मी काम पर लौट गए। कार्य बहिष्कार में अनिल, रामविलास, अशोक, सुकेंद्र, राजेंद्र, इमरान, राकेश, मदन, मुकेश, जीतू, संजय आदि थे।
इन उपकेंद्रों के निविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
इसके अलावा देवल, चित्रकोनी, शायर, बारा,गहमर, भदौरा, सेवराई, दिलदारनगर, गोहदा, ढ़ढ़नी, सुहवल, रेवतिपुर, सब्बलपुर, जमानियां, ढेहुढ़ी व नवली।