गाजीपुर पीजी कालेज के मुख्य द्वार पर स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में अतिरिक्त शुल्क के विरोध में पांचवें दिन भी छात्रों का धरना जारी रहा। छात्रों ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से शुल्क वृद्धि वापस नहीं ली जाएगी, तबतक धरना प्रर्दशन जारी रहेगा।
पूर्व छात्र संघ उपाध्याक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क लगाकर छात्रों पर आर्थिक दबाव बढ़ाया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अतिरिक्त शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेने पर सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान प्रवीण पाण्डेय, हिमांशु तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह, रूद्रप्रताप चौबे, अभिषेक यादव, रविकांत यादव, आशीष यादव, धीरज सिंह, धन्नजय कुशवाहा, निखिल सिंह आदि मौजूद रहे।