पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की ओर से परीक्षा फार्म में अतिरिक्त शुल्क लेने के विरोध में शुक्रवार से छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। इससे पूर्व आठ दिनों से अनिश्चितकालिन धरना प्रर्दशन जारी था। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर शुल्क वापसी नहीं होने पर उग्र प्रर्दशन भी किया जाएगा।
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क (विलम्ब शुल्क) वापस कराने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। विश्वविद्यालय के हिटलरशाहीं रवैया के खिलाफ छात्र डरने वाले नहीं है। महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित में फैसला लेने के बजाय तानाशाहीं रवैया अपना रही है।
वरिष्ठ छात्र नेता डा. समीर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर शुल्क वापसी के लिए पहल करना चाहिए। छात्र नेता संदीप राय ने कहा कि कालेज प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से आंदोलन को लेकर पहल नहीं किया जा रहा है। छात्रों के किसी भी प्रकार का अहित होने पर जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। छात्र नौ दिनों तक धरना पर बैठे रहे, लेकिन अबतक कोई भी पहल नहीं किया गया।
छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसपर फैसला जल्द नहीं लिया गया तो छात्र सड़क पर प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान प्रवीण पाण्डेय, कमलेश गुप्ता, दीपक कुमार, पीयूष बिन्द, रविकांत यादव, राजीव यादव, संदीप सिंह, अनिल कुमार, हिमांशु तिवारी, ओम दूबे, लक्ष्मण विश्वकर्मा, दुर्गेश यादव, राहुल कुमार, अभिषेक सिंघानिया, विशाल दुबे, अवनीश यादव, चंद्रशेखर सिंह, रितिक शर्मा, जावेद आलम, अखिलेश कुमार, अनुराग पांडे, सोनू यादव, राममिलन चौहान, माधव कृष्ण, देवांशु पांडे, मनीष कुमार, राजेश यादव, महबूब निशा, सतीश उपाध्याय, संजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश राजभर आदि मौजूद रहे।