पुलिस ने दो अलग अलग मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की एक बाइक और अवैध असलहा बरामद हुआ है। वहीं एक गोकशी में संलिप्त अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि थाने के एसआई प्रमोद गुप्ता संदिग्ध और वांछितों की तलाश में क्षेत्र में घूम रहे थे। इसी बीच कुन्डेसर चट्टी पर संदिग्ध युवक को उन्होंने रोका।
पूछताछ में उसने गोकशी के मामले में अपनी संलिप्तता बताई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पशु तस्करी में काफी दिन से लिप्त है। उसके खिलाफ स्थानीय थाने में गोवध निवारण अधिनियम के तहत काफी दिनों से मामला दर्ज है और वह वांछित है। गिरफ्तार युवक भगवान गुप्ता उर्फ विक्की ग्राम महुवीं कोतवाली मुहम्मदाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
चोरी की बाइक और असलहे के साथ आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष राय ने आगे बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक और एक अवैध असलहा के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि थाने के एसआई विकास सिंह रात्रि में हमराहियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच सुरनी गांव के पास बाइक सवार को आते देख पुलिस ने रोका। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
उसके पास मौजूद बाइक का कोई कागजात नहीं मिला। बाद में थाने पर पूछताछ में उसने बताया कि वह जो उसके पास है वह बाइक चोरी की है। गिरफ्तार युवक मनोज यादव गा़म कोटवां नारायणपुर थाना नरही जनपद बलिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसे वांछित धाराओं तथा तथा 25 आर्म्स एक्ट में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।बरामद वाहन को सीज कर दिया गया है।