Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में सपा विधायक ने बाढ़-प्रभावित इलाकों का लिया जायजा - Ghazipur News

गाजीपुर में इन दिनों गंगा नदी उफान पर हैं। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। गाजीपुर सदर सीट से सपा विधायक जैकिशन साहू करंडा बाढ़ प्रभावित इलाके करंडा का जायजा लेने के लिए खुद पतवार चलाकर नाव से पहुंचे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जैकिशन साहू नाव में बैठकर पतवार चला रहे हैं। पीछे से मल्लाह सहयोग कर रहा है।

5 तहसीलों के सैकड़ों गांव बाढ़ प्रभावित हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र के करंडा ब्लॉक के कई गांव भी बाढ़ की जद में हैं। उन्हीं गांवो में बाढ़ का जायजा लेने सदर सपा विधायक जैकिशन साहू नाव पर सवार होकर गए हुए थे। इस बीच कहीं-कहीं नाव की गति धीमी होने लगी और मल्लाह को ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा था। मल्लाह को परेशान होता देख मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए सदर विधायक एक दूसरा पतवार स्वयं लेकर मल्लाह का सहयोग करने लगे और पतवार चलाकर नाव की गति को बढ़ाने में जुट गए। हां बाढ़ पीड़ितों को हालचाल लिया और उन्हें हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

बाढ़ से सभी को उठाना पड़ रहा परेशानी

विधायक जैकिशन साहू ने बताया कि क्षेत्र के गद्दोगाड़ा गांव में आई बाढ़ का जायजा लेने वे नाव से जा रहा थे। रास्ते में नाव कहीं-कहीं धीमी हो जा रही थी। नाव चला रहे मल्लाह को काफी जोर लगाना पड़ रहा था। उसकी मदद करने की मकसद से मैं पास में पड़े पतवार को हाथ में लेकर नाव चलाने लगा। बाढ़ के कारण ग्रामीण ही नहीं मल्लाह और मछुआरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी का कर्तव्य है कि परेशान आमजन की यथासंभव मदद करते रहे।

इन गांवों का लिया जायजा

उन्होंने क्षेत्र के गद्दोगाड़ा, मोहबलपुर,जमुआव, सेनापुर, तुलसीपुर चतरपुरा, मलहपुरवा, चौबेपुर, करकटपुर, धरम्मरपुर आदि गांवों का दौरा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad