रोडवेज के स्थानीय डिपो को आगामी दिनों में एक नई बस मिलने वाली है। इसके लिए दो चालकों एवं मैकेनिक को प्रशिक्षित किया गया है। बीएस-6 इंजन वाली इस प्रदूषणरहित बस का संचालन दिल्ली के लिए करने की उम्मीद है।
राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थानीय डिपो के बेड़े में वर्तमान में 75 बसें हैं। ये बसें दिल्ली, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर एवं वाराणसी आदि महानगरों के लिए चलाई जा रही हैं। इसके अलावा आसपास के अन्य जिलों मऊ, आजमगढ़ एवं बलिया के साथ ही यहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में डिपो की बसें संचालित हैं। कुछ महीने पहले निगम से दस बसों की मांग की गई थी।
बीते दिनों दो नई बसें मिली थीं। ये यहां से आजमगढ़ वहां से एक्सप्रेस-वे होते हुए लखनऊ तक चलाई जा रही हैं। बीएस-6 इंजन वाली ये आधुनिक बसें प्रदूषण रहित हैं। एक और नई बस जल्द मिलने वाली है। इसके लिए दो चालकों एवं एक मैकेनिक को प्रशिक्षित किया गया है। इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके पांडेय ने बताया कि दो चालक एवं मैकेनिक प्रशिक्षण लेने गए थे।