परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामूपुर स्थित शहीद पार्क से खंभा सहित दो सोलर लाइट और स्तूप के आस-पास लोहे की चैन की बाउंड्री काटकर चोरी करने का मामला सामने आया है। शनिवार को धामूपुर के प्रधान जब पार्क में गए तो चोरी का पता चला।
10 सितंबर को अब्दुल हमीद के शहादत दिवस की तैयारियों और साफ-सफाई कराने शहीद पार्क गए ग्राम प्रधान सिकानू राम ने कहा कि शहीद पार्क में देखरेख के अभाव में चोरी हुई है। बता दें दो साल पहले ही पार्क के सुंदरीकरण के दौरान दो सोलर लाइटें लगी थीं।
ऐसे ही करीब चार साल पहले शहीद की पार्क में लगी लोहे की चेन की बाउंड्री आकर्षण का केंद्र होने के साथ सुरक्षा भी कर रही थी। लेकिन चोरी हो जाने से पूरा पार्क उजड़ा-उजड़ा सा हो गया है। वहीं जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि अब्दुल हमीद पार्क में चोरी की जानकारी नहीं थी। इस मामले में जो भी संलिप्त होगा। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहादत दिवस से पहले पार्क की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा लिया जाएगा।