मुहम्मदाबाद इलाके में देश बनाओ-देश बचाओ समाजवादी यात्रा पहुंची। विधायक सुहेब अंसारी मन्नू की देखरेख में शहीद पार्क में बलिदानी डा.शिवपूजन राय और वंशनारायण राय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। यात्रा श्रद्धांजलि अर्पित कर आगे बढ़ी।
युवाओं के सेना में भर्ती होने को लेकर अग्निवीर योजना बिल्कुल भी उचित नहीं
समाजवादी पार्टी अपनी इस यात्रा से सरकार की नीतियों पर कुठाराघात कर रही है। इस मौके पर विधायक मन्नू ने कहा कि युवाओं के सेना में भर्ती होने को लेकर अग्निवीर योजना बिल्कुल भी उचित नहीं है। उनके इलाके में भी युवा सुबह तीन,चार बजे उठ कर सेना में भर्ती होने की तैयारियां करते थे। लेकिन अब वह सब नई नीति को देखते हुए निराश है।
इस मौके पर उन्होंने अपने इलाके के किसानों को कम वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति मिलने पर भी रोष जताया।विधायक सुहेब ने कहा पिछले दिनों उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच आयोजित दिशा की बैठक में यह मसला उठाया था कि उनके इलाके के कई गांवों को कृषि कार्यो को लेकर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह बिजली के वोल्टेज की सही सप्लाई नहीं मिलना है। इसको देखते हुए उन्होंने सप्लाई को दुरुस्त करने की अपील की थी।
सरकार नई नीति की वजह से नही लगवा पाएंगे हैंडपंप
विधायक सुहेब ने आगे कहा कि अब सरकार ने विधायक निधि से हैंडपंप लगाने के प्रावधान को खत्म कर दिया है। उसकी जगह ओवर हेड वाटर टैंक बनाये जाएंगे और वाटर टैक्स लिया जाएगा। सुहेब ने कहा कि उनके पिता, चाचा विधायक रह चुके है। उन लोगों ने अपने कार्यकाल में तमाम हैंडपंप लगवाया था। लेकिन अब नई नीति के तहत वह अपनी निधि से लोगों के सार्वजनिक प्रयोग वास्ते हैंडपंप नही लगवा पाएंगे।