गाजीपुर में जिला अस्पताल (District Hospital in Ghazipur) का हाल बेहाल हुआ है। अस्पताल में ना पंखा चलता है न AC और व्यवस्था भी लचर हो चली है। सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं को पोस्ट किया गया था। जिसपर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट किया। जिसमें जिलाधिकारी (District Magistrate) को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया है।
मालूम हो कि बीते दिनों समाजसेवी ब्रज भूषण दुबे अपने पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल के वृद्धजन वार्ड में भर्ती कराए थे। इस वार्ड में दुर्व्यवस्थाओं का अंबार देख ब्रज भूषण दुबे ने शासन प्रशासन को ट्वीट किया था। जिसके बाद डिप्टी सीएम द्वारा मामला संज्ञान में लेने पर जिला प्रशासन (District Administration) में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
भूषण दूबे पिता को लेकर पहुंचे थे अस्पताल
रक्षाबंधन की रात सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दूबे के पिता मार्कंडेय दूबे का उच्च रक्तचाप बढ़ गया था। वे 12/13 की रात उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज शुरू हुआ। सुबह मार्कंडेय दूबे को वृद्धजन वार्ड का बेड नंबर 3 दिया गया। जहां कोई पंखा (Fan) नहीं था। दोनों एसी महीनों से खराब थे। शौचालय का टैंक टूट कर जलमल बाहर आ रहा था।
अस्पताल में मशीन पूरी तरह खराब
ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि अग्निशमन संयंत्र के पाइप तो हॉस्पिटल के भीतर थे। लेकिन बाहर की मशीनें पूरी तौर पर ध्वस्त थी। अस्पताल के हैण्डपम्प वर्षों से खराब थे। 200 बेड वाले जिला चिकित्सालय (District Hospital) के बाहर दो इंडिया मार्का हैंड पंप जो पहले से ही प्लेटफार्म विहीन थे और वर्षों से उनमें पानी नहीं आता।
इन समस्याओं पर ब्रजभूषण दुबे (Brajbhushan Dubey) ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया। वीडियो का लिंक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित प्रधानमंत्री एवं गाजीपुर (Ghazipur) के डीएम इत्यादि को ट्वीट किया।
स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई
मामले का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया। जिलाधिकारी गाजीपुर (District Magistrate Ghazipur) को मामले के संबंध में एक कमेटी गठित कर अपने स्तर से जांच करा कर 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया है।