पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने गुरुवार को परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क छात्रों को वापस कराने के लिए धरना शुरू किया गया। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर आठवें दिन भी छात्रनेता अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे। धरना प्रदर्शन में छात्रों ने सिर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही छात्रों ने एक स्वर में विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद और अतिरिक्त शुल्क वापस करो का नारा लगाया।
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया था छात्रों की मांग को पूर्ण करने को, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुध भी लेना उचित नहीं समझा।
मांग पूरी न होने पर करेंगे आमरण अनशन
आठ दिन से छात्र गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन पर बैठे थे, लेकिन अब विवश होकर कल 5 अगस्त से छात्र अब मांग पूर्ण होने तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे। यदि इस दौरान किसी भी छात्र की तबियत बिगड़ती हैं तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन, महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।
विवि प्रशासन ले छात्रों के हित में फैसला
विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हित में फैसला लेने के बजाय अब उन पर जुल्म ढाह रहा है जो छात्र कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। धरना स्थल पर नैतिक रूप से समर्थन देने आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक यादव व निर्वतमान जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने मांग को जायज ठहराया। छात्रों ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
अनिश्चितकालीन धरना में शामिल छात्रों में छात्रसंघ महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, पूर्व पुस्तकालय मंत्री मो0 परवेज, बृजेश सिंह,प्रवीण कुमार पांडेय, दीपक कुमार, विशाल दुबे, अभिषेक कुमार गौड, सूर्य प्रताप सिंह, ओम प्रकाश चौहान, राहुल कुमार,रघुराज सिंह,रौशन सिंह,पवन कुमार गोंड, अभिषेक यादव, रविकांत यादव रवि, मंजीत दूबे, सुशील गहलौत, मुलायम सिंह यादव, धनंजय यादव, संदीप यादव, राकेश यादव, चंद्रजीत यादव, हर्षित यादव, सूर्यप्रताप तिवारी इत्यादि छात्र मौजूद थे।