पिछले कई वर्षों की तरह इस साल भी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने ऐलान किया कि इस बार भी महिलाएं रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी तरह की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। इस ऐलान के बाद जिले की तमाम बहनों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार जताया।
प्रियंका दुबे ने कहा कि, "यूपी सरकार हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन बहनों को 24 घंटे मुफ्त बस सेवा का उपहार देती है, किंतु इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हम बहनों को दो दिन मुफ्त बस सेवा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह बहुत ख़ुशी की बात है।"
महिलाओं ने जताया आभार
शीला ने कहा कि "महंगाई के दौर में सरकार द्वारा हम बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर फ्री में बस यात्रा का एलान किसी तोहफे से कम नहीं। "
रक्षाबंधन के मौके पर दो दिन फ्री बस सेवा
आशा देवी ने कहा कि "रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन होने के साथ प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस सेवा 2 दिन दिए जाने की घोषणा से हम लोग काफी खुश है। इस ऐलान के बाद हम जैसी तमाम बहनों को त्योहार के मौके पर सफर करना आसान होगा। सरकार द्वारा मिली इस सौगात पर हम धन्यवाद देते हैं।"
बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा प्रदान
हर बार की तरह इस वर्ष भी भाई-बहन के स्नेह के अनुपम पर्व श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त बस सेवा का उपहार बहनों को दिया है। इस बार उन्होंने इस पर्व को आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ा है। सरकार ने प्रदेश की सभी बहनों को परिवहन निगम की बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की है।
10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त को रात 12 बजे तक निःशुल्क बस सेवा
मालूम हो कि इस बार पंचक कारणों की वजह से रक्षाबंधन दो दिनों में पड़ रहा है। लिहाजा यह फ्री सुविधा भी महिलाओं को 2 दिनों तक उपलब्ध होगी। जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त को रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।