भदौरा बस स्टैंड न्यू मार्केट में बीते एक सप्ताह पहले 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। जिसके ना बदले जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की है। बताया कि अगर जल्द ही ट्रांसफर हो बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
एक हफ्ते से ठप है बिजली आपूर्ती
क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड पर बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे करीब डेढ़ सौ से ऊपर दुकान एवं 100 घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। सेवराई तहसील मुख्यालय के बगल में लगाए गए। इस ट्रांसफार्मर को तकनीकी खराबी से जलने के कारण विगत 7 दिनों से संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बिजली आपूर्ति के अभाव में लोगों को पेयजल की समस्या भी गहरा गई है। कई बार संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर ना बदले जाने के कारण लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
लोगों का व्यवसाय हो रहा चौपट
ट्रांसफार्मर जलने के कारण व्यवसाय पर इसका खासा असर पड़ रहा है। जिससे दुकानदारों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। मजबूरी बस दुकानदार जनरेटर चलाकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने को विवश हो रहे हैं। स्थानीय निवासी जितेंद्र प्रजापति, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, मलाई राजभर, अरुण मौर्य, ओमप्रकाश सिंह उर्फ़ टेटा सिंह आदि ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी गई है। बावजूद इसके 1 सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे 100 से अधिक घर व डेढ़ सौ से अधिक दुकानों में अंधेरा छाया हुआ है।
उप जिला अधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर पत्रक सौंपा गया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने के लिए निर्देशित किया गया है।