Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

अब इस कंपनी ने जोमैटो से बेच दी अपनी हिस्सेदारी, शेयरों में आज गिरावट

फूड डिलिवरी और रेस्टोरेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शुरुआती इंवेस्टर्स में से एक सिकोइया कैपिटल इंडिया (Sequoia Capital) ने ओपन मार्केट में कंपनी की कुल 2% हिस्सेदारी बेची है। बता दें कि जोमैटो में सिकोइया की अब 4.4% हिस्सेदारी रह गई है। BSE पर आज जोमैटो के शेयर 0.40% की गिरावट के साथ 61.85 रुपये पर बंद हुए। 

सिकोइया ने पहले भी बेची हिस्सेदारी

सिकोइया ने सबसे पहले जोमैटो में अपने शेयर पिछले साल 6 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच बेचे थे। जब Zomato ने 2021 में शेयर बाजार में एंट्री ली थी। उस वक्त सिकोइया के पास कंपनी के 50.26 करोड़ इक्विटी शेयर थे, जो कुल शेयर पूंजी का 6.41% था।

इन कंपनियों ने भी बेच डाले स्टेक

22 अगस्त को Zomato ने BSE को बताया कि फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने खुले बाजार में Zomato में 5.06% हिस्सेदारी खरीदी है। Zomato के निवेशकों के लिए 23 जुलाई को एक साल की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद से टाइगर ग्लोबल, उबर और मूर स्ट्रेटेजिक वेंचर्स सहित हाई-प्रोफाइल निवेशकों और शेयरधारकों ने कंपनी में अपने शेयर बेचे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad