कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं लगवाने के बाद भी लोगों के मोबाइल वैक्सीन लगवाने का मैसेज आ रहा है। लोगों ने इसकी सूचना मंलवार को उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी को दिया। जिसके बाद उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने निर्माणाधिन ट्रामा सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्र पर चिकित्सक सहित सरकारी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिले। उपस्थित कर्मचारियों से परिचय पत्र मांगने पर किसी ने कार्ड नहीं दिखा पाएं। जिसके बाद एसडीएम केंद्र अधीक्षक को कॉल कर फटकार लगायी।
एसडीएम हर्षिता तिवारी ने केंद्र पर केंद्र पर मौजूद सभी कर्मचारियों को नाम पता दर्जकर रजिस्टर कब्जे में लेकर चली गयी। वहीं उन्होने केंद्र अधीक्षक से मोबाइल नंबर पर बिना वैक्सीन लगाए मैसेज आने की जानकारी भी लिया। जिसपर किसी ने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
जिसके बाद केद्र अधीक्षक को तत्काल तहसील स्थित कार्यालय पर पहुंचने के लिए भी निर्देश दिया। वहीं ट्रामा सेंटर में स्टाफ नर्स की ओर से औरतों की डिलीवरी कराने की भी जानकारी लिया। उन्होने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।