उप जिलाधकारी डा. हर्षिता तिवारी ने बुधवार को बाढ़ राहत चौकी को लेकर जयनगर के अलावा कंपोजिट विद्यालय रानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मच्छटी व एसएम नेशनल इंटर कालेज का निरीक्षण किया। जांच में गंदगी मिलने पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय से बाढ़ राहत चौकी /बाढ़ शरणालय को एसएम नेशनल इंटर कालेज पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।
वह प्राथमिक विद्यालय मच्छटी पहुंचीं। वहां पर शौचालयों का निर्माण कार्य अधूरा होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। आंगनबाड़ी केंद्र के फर्श पर लगी टाइल्स उखड़ गए थे। हैंडपंप के पास कूड़ा पसरा था। उन्होंने सचिव ज्ञानेंद्र यादव व प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव काे फटकार लगाई। विद्यालय में तैनात शिक्षक शमशेर अली अंसारी व सचिव ज्ञानेंद्र यादव दुर्गेश एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे।
प्राथमिक विद्यालय पर सुविधाओं का अभाव देखते हुए उपजिलाधिकारी ने लेखपाल राकेश कुमार वर्मा को प्राथमिक विद्यालय से बाढ़ राहत चौकी /बाढ़ शरणालय को एसएम नेशनल इंटर कालेज पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय रानीपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू राम व प्रधानाध्यापक उमेश राय को परिसर की सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि हैंडपंप के पानी की जांच कराई जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर के प्रभारी अधीक्षक डा. विपिन कुमार को बाढ़ चौकियों पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।