गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में गंगा के रौद्र रूप के चलते क्षेत्र के दियरा इलाका में रहने वाले सैकडों घरों के हजारों लोग सुरक्षित स्थान पर अपने परिवार व जानवरों के साथ चले गए हैं। वहीं प्रशासन बाढ़ को लेकर क्षेत्र में उसके आलाधिकारी चक्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
जमानियां में बाढ से देवरिया स्थित पुलिस चौकी डूब चुकी है, वहां तैनात आधा दर्जन पुलिस कर्मी समान सहित रामपुर मिल्की स्थित एक कॉलेज में पुलिस चौकी शिफ्ट किया गया है। बाढ़ के चलते क्षेत्र के करीब एक दर्जन परिषदीय स्कूल के अलावा, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं। वहीं लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी तरह की सहायता प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंचाई गई है।
एसडीएम ने किया दौरा
बाढ़ की भयावहता को देखते हुए आज एसडीएम भारत भार्गव लगातार अपने मातहतों संग बाढ़ चौकी, शरणालय, राहत केन्द्रों का जायजा लेने के साथ ही बाढ़ से प्रभावित, कालूपुर, कल्याण चक, तिलवां, बहलोलपुर, सरैयां, देवरिया, चक मेदनी नंम्बरएक, करैला, भगीरथपुर, सब्बलपुर आदि गावों का आज निरीक्षण कर लोगों से पूरी तरह सतर्क रहने को कहा।
गंगा खतरे के निशान से ऊपर रही बह
वहीं बाढ़ के विभिषिका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गंगा का वर्तमान जलस्तर आयोग के अनुसार 64.280 मीटर दर्ज किया गया, जो गंगा खतरे के निशान से करीब 1.175 मीटर उपर बह रही है। लोगों का यही कहना है कि जिस तरह से गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया है। निश्चित ही प्रलयंकारी साबित होगा। बढ़ते जलस्तर का ही नतीजा है कि गंगा का पानी बहलोलपुर, देवरियां गांव के समीप गाजीपुर जमानियां सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र पांच मीटर दूर है।
दस गांव बाढ़ के पानी से बुरी से प्रभावित
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार बाढ़ से अब तक दस गांव बाढ़ के पानी से बुरी तरह से प्रभावित हुए है, जो पानी से पूरी तरह घिर चुके है। उनका अन्य गावों से सम्पर्क टूट चुका है। वहीं जबकि दर्जन भर मार्ग पानी से डूबे है। बाढ़ के कारण अब तक करीब ढाई सौ हेक्टेयर फसल डूब चुकी है, जबकि सौ बीघे के आसपास कटान भी हो चुकी है।