अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तालाब के सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण के तहत यह विकास कार्य हो रहा है। तालाब के चारों ओर रैम्प और सीढ़ीयों का निर्माण कराया जाना है। सोमवार को एसडीएम ने सायर गांव में तालाब के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
लोगों को मिलेंगी अन्य सुविधाएं
बता दें कि तालाब के किनारे पर फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण करना है। प्रकाश की व्यवस्था के लिए यहां सौर ऊर्जा भी लगाना है। ताकि लोग अपने विभिन्न कार्य आदि के लिए तालाब का प्रयोग कर सकें।एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि भदौरा ब्लॉक के सायर गांव में तालाब का सुंदरीकरण हो रहा है। रैम्प और सीढ़ी के मानक को देखा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव को निर्देश दिया कि 15 अगस्त से पूर्व रैंप व सीढ़ी का कार्य पूरा कराना है। ताकि ग्राम पंचायत के अधिकारी यहां पर ध्वजारोहण कर सकें। बताया कि निर्माण कार्य में मानक का विशेष ख्याल रखा जाए। किसी भी प्रकार से मानक की हीलाहवाली या कार्यों में लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। लापरवाही मिलने पर संबंधित दोषियों के खिलाफ आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
भविष्य में मिलेगा इसका लाभ
एसडीएम ने बताया कि अमृत सरोवर का लाभ भविष्य में लोगों को मिल सकेगा। यहां पर लोग सुबह टहलने के लिए आ सकते हैं। विशेष प्रकार के धार्मिक आयोजन और जल संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। आगामी भविष्य में गांव के वातावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से यह योजना काफी प्रभावशाली सिद्ध होगी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने बताया कि तालाब के निर्माण व सुंदरीकरण के लिए मानक का विशेष ध्यान रखा गया है। दिशा निर्देश के क्रम में ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इसे पूरा करा लिया जाएगा।