मुहम्मदावाद में बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र से परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों की ओर से की बाइक रैली निकाली गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रैली को उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाइक तिरंगा रैली तहसील से होते हुए बाजार के रास्ते कोतवाली तक पहुंची। उसके उपरांत ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम मे सीओ मुहम्मदाबाद तहसीलदार तथा नगर पालिका अधिशासी अभियंता मुहम्मदाबाद भी सम्मिलित हुए ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नोनहरा के स्काउट गाइड के बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक यूनिफार्म में किया। इसका नेतृत्व जिला स्काउट मास्टर श्रीकांत सिंह यादव, श्रीकांत मौर्य ,संतोष कुशवाहा ने किया। बीइओ दीनानाथ साहनी ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया इस अवसर पर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।साथ ही इस अवसर पर एसडीएम सहित अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।
बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारने का करें प्रयास
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने संबोधन में कहा गया कि वह प्रत्यक्ष रूप से देख रही है कि परिषदीय स्कूल के बच्चों में अच्छे-अच्छे गुण और कौशल भरे हुए हैं।उन्होंने यह भी कहा कि परिषदीय स्कूल के गुरुओं से वह निवेदन करना चाहती है कि वह इन बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का बखूबी प्रयास करें।
कार्यक्रम में ये लोगे रहे मौजूद इस कार्यक्रम का संचालन प्रमोद उपाध्याय द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से योगदान रूपेश कुमार पांडे , अखिलेश राय , रविंद्र कुशवाहा ,अंकित राय , राजेश राय , अनिल कुमार पाण्डेय, राजीव ओझा ' जय प्रकाश पाण्डेय , मनोज राय रराजीव रंजन श्रीवास्तव , हरेन्द्र यादव वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।