Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

एसडीएम ने बाढ से प्रभावित छह गांव के 70 परिवारों में राहत पैकेट किया वितरित

गाजीपुर जिले के जमानियां में गंगा का जलस्तर सुबह दस बजे से ही स्थिर है। जल आयोग के मुताबिक वर्तमान जलस्तर सुबह 64.380 मीटर दर्ज किया गया है। जो दोपहर दो बजे तक बरकरार है, बावजूद निचले व तटवर्ती इलाकों में बाढ का पानी अभी तांडव मचाने पर आतुर है,इधर प्रशासनिक अमले ने अब प्रभावित लोगों तक राहत पैकेट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में आज जमानियां एसडीएम भारत भार्गव,तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव आदि ने बाढ प्रभावित छह गावों युवराजपुर, कल्यानचक,डुहियां, मलसा आदि गावों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा लोगो से मुलाकात कर उनका हाल जाना, बाढ से प्रभावित 70 परिवार के लोगो में पीएम मोदी व सीएम योगी के चित्र वाले पैकेट युक्त भरी राहत सामग्री का वितरण किया तथा लोगो को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

राहत सामग्रीः-

राहत सामग्री में 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 10 किलो चावल, 05 किलो लाई, 02 किलो अरहर दाल, 02 किलो भुना चना, 1 लीटर रीफाईन , 250-250 ग्राम हल्दी,धनिया,मिर्च, सब्जी मसाला, 01 पैकेट नमक, 1 किलो गुड़, 1 पैकेट मोमबत्ती, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 पैकेट माचीस, तथा 02 नग साबुन आदि का वितरण किया गया।

राहत शिविरों या अन्य सुरक्षित जगह पर रहने की अपील

एसडीएम ने बाढ से प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें आपद की इस घड़ी मे हिम्मत से काम लेते हुए अपने तथा अपने परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविरों या अन्य सुरक्षित जगहों में जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाढ से प्रभावित लोगो को सुरक्षित रखने तथा उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन कृत संकल्पित है।

ग्रामीणों के लिए जारी किया सीयूजी नंम्बर 9454417078

एसडीएम भारत भार्गव ने प्रभावित गांव के लोगों से आह्वान किया कि कोई भी समस्या है तो उनके सीयूजी नंम्बर 9454417078 या तहसील स्थित बाढ कंट्रोल रूम के सक्रिय नंम्बर 05497-252261 पर सूचना दे सकते है। उन्होने पशुओ को सुरक्षित स्थानो एंव गो-आश्रय स्थलो पर ले जाने तथा उनके लिए चारा, पानी की व्यवस्था हेतु पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad