सेवराई तहसील क्षेत्र में बाढ़ से कई लोग प्रभावित हैं। बुधवार को एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया और ब्लॉक प्रमुख रेवतीपुर अजिताभ राय राहुल ने बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरित किया। राहत सामग्री बांटने का कार्यक्रम मां कामाख्या धाम पर बने बाढ़ राहत शिविर केंद्र में किया गया। इस दौरान 510 बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री दी गई।
तहसील क्षेत्र के नसीरपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों को शासन ने बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। इस खाद्य सामग्री में तीन पैकेट था। जिसमें एक पैकेट में लाई (5 किलो), भुना चना ( 2 किलो), गुड (1 किलो), 1 पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट नहाने का साबुन तथा दूसरे पैकेट में आटा 10 किलो ग्राम, चावल 10 किलो ग्राम, अरहर दाल 2 किलो ग्राम, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया सब्जी मसाला 250 ग्राम, रिफाइंड तेल 1 लीटर था। इसके अतिरिक्त 10 किलो आलू जालीदार पैकेट में दिया गया।
हर किसी को सरकारी योजना का मिलेगा लाभ
ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने बताया कि शासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह स्वयं फोन से बताकर समस्या का समाधान करा सकता है। जिन्हें राशन किट नहीं मिल पाया है, उन्हें जल्द ही किट दिया जाएगा। कुल 510 लोगो के बीच किट का वितरण किया गया।
हर किसी की संभव मदद की जाएगी
एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हमारी कई टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में गंभीरता से कार्य कर रही हैं। कोई भी बाढ़ पीड़ित व्यक्ति सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। रेवतीपुर ब्लॉक में ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। भदौरा ब्लॉक के कुछ गांव कर्मनाशा नदी के दबाव से घिरा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं की लोग सुरक्षित स्थान पर रहे।