सेवराई में झंडे की कम कीमत मिलने पर समूह की सैकड़ों महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मांगों को पूरा करने के लिए उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
अब कर रहे अधिकारी हिलाहवाली
बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान चलाया ज रहा है। इसके लिए समूह की महिलाओं को झंडा सिलने का कार्य दिया गया था। आरोप है कि प्रारंभ में बड़े झंडे के लिए 100 से 75 रुपये और छोटे झंडे के लिए 50 रुपये की धनराशि निर्धारित की गई थी।
हालांकि झंडा जमा होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने इसकी कीमत 50 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दी। समूह की महिलाओं ने बताया कि झंडा सिलने के लिए रात दिन मेहनत कर काम किया गया। अब मेहनताना देने में शासन के अधिकारी कर्मचारी हिलाहवाली कर रहे हैं।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रखी मांग
समूह की सैकड़ों महिलाएं दोपहर को तहसील मुख्यालय पहुंची। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने महिलाओं को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। पूनम देवी, गीता देवी, सीता देवी, शांति, साधना, सरोज सिंह आदि ने बताया कि सरकार अगर निर्धारित पैसे नहीं देगी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि महिलाओं ने झंडे के एवज में कम कीमत देने की शिकायत की है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही मामले का निस्तारण करा दिया जाएगा। महिलाओं को तय राशि के अनुसार भुगतान किया जाएगा।