गाजीपुर के सेवराई तहसील मुख्यालय की सड़कों पर जल निकासी की समस्या जटिल है। यहां की सड़कों से निकलने में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के निवासियों ने कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़कों पर जलभराव हो जाता है। इससे बीमारियां बढ़ने का खतरा बना रहता है। यहां तक की एसडीएम आवास में भी जलभराव की समस्या बनी रहती है।
लोक निर्माण विभाग ने करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण कराते हुए दोनों तरफ नालियां बनाई थी। इससे लोगों में यह उम्मीद जगी कि शायद अब जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन नालियों की सफाई और सही तरीके निर्माण होने से जल निकासी आज भी बड़ी समस्या है। इसको लेकर लोगों ने जिलाधिकारी को भी पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
SDM आवास में भी लगा पानी
सेवराई तहसील परिसर में बना एसडीएम आवास भी जलभराव की समस्या से अछूता नहीं है। यहां नालियों के पानी की निकासी नहीं होने से एसडीएम आवास के मुख्य गेट पर ही जलभराव हो गया है। इससे संबंधित कर्मचारियों को आवागमन करने में काफी दुश्वारियां हो रही हैं।
बाजार की सड़कें बनी तालाब
इसके अलावा भदौरा बाजार की कई सड़कें तालाब के रूप में परिवर्तित हो गई हैं। आलम यह है कि लोगों को आवागमन करने के लिए इसी गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। उन्हें गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इससे बच्चों की ड्रेस भी खराब हो जाती है। आए दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल भी हो जाता है।
व्यापार मंडल ने भी उठाई आवाज
व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बाजार में सबसे मुख्य समस्या जल निकासी की है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से जहां दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है वहीं आवागमन करने वाले लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बाजार की सड़क पूरी तरह से पानी से डूब जाती हैं।