कासिमाबाद में बिरनो ब्लाक के जयरामपुर बिठौरा से खरगपुर का रास्ता दो साल से बदहाल है। सड़क पर हो रहे जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने सड़क के बीच जयरामपुर के पंचायत भवन के सामने जलभराव में धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया।
ग्रामीणों का कहना था की इस समस्या से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो मजबूर होकर हम क्षेत्रीय ग्रामीण अनशन पर बैठेंगे। लोगों ने बताया कि इस सड़क की स्थिति दो साल से बदहाल है। मरम्मत न होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव हमेशा बना रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आए-दिन हो रहीं दुर्घटनाएं
लोगों ने बताया कि सड़क के मरम्मत की मांग क्षेत्रीय विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और जनपद के सांसद अफजाल अंसारी से कई बार की गई। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका। सड़क पर पानी भरने के कारण सड़क पर जानलेवा गड्ढे हो गए हैं, इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।
सचिवालय जाने वाली सड़क पर भी कीचड़
गांव के विकास के लिए और जरूरी कागजात के अति शीघ्र प्राप्ति के लिए प्रत्येक ग्राम सभाओं में सचिवालय का निर्माण कराया गया है। वहीं इस ग्राम सभा की पंचायत भवन पर जलभराव की स्थिति से भरा पड़ा है। स्थिति यह है कि ग्राम सचिवालय पर जाने से पूर्व इस गड्ढे में भरे गंदे पानी से होकर ही जाना पड़ता है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाते हुए इस सड़क पर धान की रोपाई भी कर दी। ग्रामीणों मे राम अलम सिंह, सुरेश कश्यप, विनय सिंह, देवानंद राम, सच्चिदानंद सिंह, बाबूलाल राम, राम प्रताप सिंह, मोहम्मद इस्लाम, इकराम अली, रमेश सिंह, मरछू राम आदि ग्रामीण शामिल रहे।