गाजीपुर के करंडा में कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार शिक्षक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर उस वक्त हुई जब बाइक सवार शिक्षक अनिल अपनी पत्नी को उसकी नियुक्ति स्थल जमानिया से छोड़कर आ रहे थे। दुर्घटना में शिक्षक को गम्भीर अंदुरुनी चोटें व पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय करंडा में तैनात शिक्षक अनिल कुमार (54) खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना के सूर्यभान चक निवासी थे। जिनकी पत्नी स्मिता भारती प्राथमिक विद्यालय जमानियां में तैनात हैं। मृतक अपनी पत्नी को जमानियां से छोड़कर अपने नियुक्ति स्थल करंडा आ रहे थे। इसी बीच चहारन चट्टी तिवारीपुर मोड़ के पास कार से टक्कर हो गयी। इस दौरान कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी।
बीएचयू ले जाते समय घायल शिक्षक की मौत
मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल शिक्षक को सीएचससी करंडा भेजवाया। जहां गम्भीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में कुछ इलाज होने पर भी स्वास्थ्य में सुधार होता नहीं दिखा तो उसे बीएचयू के लिए रेफर किया गया। बीएचयू ले जाते समय घायल शिक्षक की मौत हो गई। मृतक अनिल के एक पुत्र है जिसका नाम स्मृति कुमार है।
पुलिस बोली- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
थानाध्यक्ष करंडा ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।