सुहवल थाना क्षेत्र में गुरुवार को अनियंत्रित बाइक के खाईं में गिरने से चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के मुखिया अस्पताल पहुंचे और शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटावल कला निवासी मृतक के पिता सिंहासन प्रजापति ने बताया कि सुबह पड़ोस की एक युवती को बाहर जाना था, जिसे गाजीपुर से ट्रेन पकड़नी थी। सुरेंद्र प्रजापति (26वर्ष) उसे छोड़ने के लिए गाजीपुर सिटी स्टेशन गया था। सुबह सात बजे घर से निकला और स्टेशन पर छोड़कर लौट रहा था। वह सुहवल के गरूआमकसूदपुर के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
वह गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया, उसके सिर में गंभीर चोटें आई औश्र अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र प्रजापति अपने पांच भाई बहनों में चौथे नंम्बर पर था, वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था। उसकी शादी दो वर्ष पहले कुंडेसर की दुलारी से हुई थी, जिससे आठ माह का बच्चा गोद में है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि सडक हादसे में मृतक सुरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।