अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अरुण कुमार सिंह द्वारा गंगा नदी में बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए ब्लॉक रेवतीपुर के ग्राम नसीरपुर, हसनपुरा, दुल्लहपुर, परमानंदपुर, विरउपुर, कल्याणपुर, साधोपुर उर्फ रामपुर के गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों से पूछताछ किया।
गंगा में पानी बढ़ने के कारण लोगों से ऊंचे स्थानों पर अपने जानवरों सहित रहने हेतु अपील किया गया। बताया कि मझौली नाव ही चलाने की परमिशन जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। किसी भी स्थिति में ढोंगी अथवा छोटी नाव चाहे वह सरकारी हो अथवा प्राइवेट नहीं चलेगी।
प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूर्ण
अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बाढ़ आने से घबराने की कोई बात नहीं है। सभी लोग जागरूक व सतर्क रहें। प्रशासन द्वारा गांव गांव में मुनादी कराकर लोगों को बाढ़ से बचने हेतु अपील किया जा रहा है। बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण आसपास के लोग ऊंचे स्थानों की ओर रुख करने लगे हैं। कई गांव के ग्रामीण अपने पशुओं के चारा के लिए जान जोखिम में डालकर पशु चारा लाने को विवश हैं।
एडीएम ने किया घाटों का भी निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी द्वारा नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज रेवतीपुर, गदाधर श्लोक महाविद्यालय रेवतीपुर, कामाख्या धाम मंदिर स्थित बाढ़ राहत केंद्र सहित, गहमर इंटर कॉलेज गहमर, गौसिया इंटर कॉलेज बारा के साथ-साथ ग्राम पथरा तथा ग्राम गहमर के घाटों का भी निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा सभी अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान बाढ़ चौकियों का भी निरीक्षण किया, जिसमें बाढ़ चौकियों पर कर्मचारी उपस्थित पाए गए अनुपस्थित कर्मिकों को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, लेखपाल रमाशंकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय सहित ग्राम रेवतीपुर परमानंदपुर के ग्राम प्रधान तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे।