पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने थाना दिवस पर शिकायतों का निस्तारण गंभीरता पूर्ण से करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा है कि छोटी से छोटी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाए। शिकायतों के निस्तारण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए।
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने भी पुलिस व राजस्व कर्मियों को हिदायत दी कि थाने व कार्यालय में बैठ कर भूमि विवाद से जुड़े मामलों को न सुलझाया जाए। मौके पर जाकर उनका समुचित निस्तारण करें, जिससे विवाद आगे न बढ़ने पाए। इसके बावजूद थाना दिवस पर कुछ फरियादियों को जहां राहत मिली वहीं अधिकांश निराश लौटे।
नगर सर्किल के शहर कोतवाली में दो फरियादी समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिसमें एक भी मामला निस्तारित नहीं हुआ। वहीं थाना करंड़ा पर एक भी शिकायती पत्र नहीं पहुंचा। जंगीपुर थाना पर दो शिकायती पत्र मिले, लेकिन एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। सैदपुर सर्किल में थाना सैदपरु में 21 प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण कराया, जबकि 16 मामले संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया।
थाना खानपुर में पांच फरियादियों में एक के भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। सादात थाना में एक फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा, लेकिन उसके भी समस्या सामाधान नहीं हो सका। भुड़कुड़ा सर्किल में थाना नंदगंज में आठ प्रार्थना पत्र में दो का निस्तारण व छह मामलों को संबंधित अधिकारियों को भेजा गया। शादियाबाद थाना में एक फरियादी समस्या लेकर पहुंचा, लेकिन उसके समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ।
थाना दुल्लहपुर में व थाना भुड़कुड़ा में एक भी फरियादी नहीं पहुंचे। कासिमाबाद सर्किल में थाना कासिमाबाद पर 08 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। थाना मरदह में कोई भी फारियादी नहीं पहुंचा, वहीं थाना बिरनों में एक प्रार्थना पत्र पड़ा, जिसका निस्तारण नहीं हो सका। मुहम्मदाबाद सर्किल थाना मुहम्मदाबाद में एक प्रार्थना पत्र नहीं आया। वहीं थाना भांवरकोल पर 04 प्रार्थना पत्र में दो का निस्तारण व दो को सबंधित अधिकारियों को भेजा गया।
थाना करीमुद्दीनपुर पर 03 प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें 01 निस्तारित व 02 शेष है। थाना बड़ेसर पर 03 प्रार्थना पत्र में एक भी मामलों का निस्तारण नहीं हुआ। जमानिया सर्किल में थाना जमानिया पर 6 शिकायती पत्र में चार निस्तारित व दो का निस्तारण नहीं हो सका। थाना सुहवल में एक भी फरियादी नहीं पहुंचे। थाना दिलदारनगर में तीन शिकायती पत्र में एक भी मामलों का समाधान नहीं हुआ। थाना गहमर में 04 शिकायती पत्र में एक भी मामले का समाधान नहीं हो सका। थाना रेवतीपुर व थाना नगसर में एक भी शिकायती पत्र नहीं मिला।