आपसी रंजिश के चलते बुधवार को छात्रों में चाकूबाजी हो गई। इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन से सीएचसी ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दिलदारनगर के एसकेबीएम इंटर कालेज में बुधवार को छात्रों के दो गुट में विवाद हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद दूसरे गुट ने छात्र तनवीर खां निवासी मिर्चा की पीठ में चाकू मार दी। हमले से छात्र लहूलुहान होकर हाल में गिर गया। मौके पर छात्रों की भीड़ जुट गई।
विद्यालय के प्रिंसिपल व अध्यापक भी पहुंच गए। पुलिस और स्वजन छात्र को सीएचसी भदौरा लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने छात्र के पीठ में फंसे चाकू को बाहर निकाला। घायल छात्र का प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
पीड़ित के भाई ने दी तहरीर
छात्र के चचेरे भाई व मिर्चा गांव प्रधान सरताज खां उर्फ भोलू ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही विद्यालय के छात्रों ने तनवीर को मारकर सिर फोड़ दिया था। लेकिन तब समझा बुझाकर मामला को शांत कर दिया गया था। लेकिन फिर छात्रों ने बुधवार शाम चाकू मार घायल कर दिया।