इस भीषण तपन वाली गर्मी में यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर लगाए गए पंखे बिजली के अभाव में शो पीस बने रहते हैं। कारण जमानियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगा पंखा लोकल लाइन से चलता है। जब लोकल बिजली रहती है तब प्लेटफार्म से लेकर प्रतीक्षालय का पंखा चलता है। यही हाल दिलदारनगर, भदौरा व गहमर स्टेशन पर भी है।
रेलवे स्टेशन के डाउन व अप प्लेटफार्म सहित प्रतीक्षालयों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तो पंखा लगा दिया है, लेकिन पंखों का कनेक्शन लोकल लाइन से कर दिया गया है जिससे बिजली रहने पर ही पंखा चलता है नहीं तो बंद रहता है। अगर रेलवे प्लेटफार्मों पर लगे इन पंखों को रेलवे की ओएचई लाइन से जोड़ देता तो गर्मी में ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच रहे यात्रियों को राहत मिलती।
डा. विजय श्याम पांडेय व चंदन आदि ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्लेटफार्म के पंखों को रेलवे के ओएचई लाइन से जोड़ना चाहिए ताकि गर्मी से निजात मिल सके। इस समस्या को कई बार रेलवे अधिकारियों को बताया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। रेलवे विद्युत उपकेंद्र दिलदारनागर के अवर अभियंता वीके वर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म पर लगे पंखा को लोकल लाइन से जोड़ा गया है। रेलवे प्रदेश सरकार को बिजली बिल हर माह देती है। रेलवे की ओएचई लाइन से केवल टिकट काउंटर को लाइन दिया गया है।