गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र के पटकनियां गांव में तीन साल बीतने के बाद भी पानी की टंकी का काम पूरा नहीं हो सका है। जल निगम के जिम्मेदारों की उदासीनता जल जीवन मिशन को जमीनी हकीकत में बदलने में रुकावट बन रही है। इसके चलते गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।
875 परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहा शुद्ध पेयजल
गांव के रहने वाले चंदन सिंह, रियाज, रोहित सिंह, संदीप, सियाराम, सोनू आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव से स्वतंत्रता सेनानी वंश नारायण मिश्रा, रामा शंकर सिंह, अमर सिंह, सागर आदि ने देश की आजादी में योगदान दिया। आज इन स्वतंत्रता सेनानियों के करीब दस हजार आबादी वाले इस गांव के 875 परिवारों तक शुद्ध पेयजल भी नहीं पहुंच पा रहा है।
पानी की आपूर्ति के लिए साढ़े तीन करोड़ की लागत से 250 किलो लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण 2019 के जुलाई महीने में शुरू हुआ था। निर्धारित छह माह बाद फरवरी 2020 तक इसका निर्माण पूरा करके पानी की आपूर्ति देनी थी। हीलाहवाली के कारण 6 महीने का काम 3 साल बाद भी नहीं पूरा हो सका है।
ग्रामीण शुद्ध पेयजल की आस लगाए बैठे हैं
ग्रामीणों ने बताया कि सेनानियों के इस गांव के लोग फिलहाल शुद्ध पेयजल आपूर्ति की आस लगाए बैठे हैं। जिम्मेदार महकमा, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अमला के लापरवाही के चलते गांव के लोग उपेक्षा का शिकार हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी निर्माण से पहले आपूर्ति के लिए डेढ़ साल पहले ही 13 किलोमीटर भूमिगत पाइपलाइन बिछा दी गई, लेकिन टंकी का निर्माण आज तक नहीं हो सका।
इससे लोगों में आक्रोश है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना को जिम्मेदार कंडम साबित कर रहे हैं। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त ने बताया कि पानी टंकी के निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी गम्भीरता से जांच कराई जाएगी। साथ ही इसके जल्द निर्माण के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी इस पर निगाह रखेगी।