Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सरकारी जमीन पर बने अवैध नौ मकानों पर चला बुलडोजर, प्रधान ने लगाए गम्भीर आरोप

गाजीपुर जिले (Ghazipur District) के जमानियां क्षेत्र (Zamania Region) में प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर अभियान जारी है, जिसके चलते इससे सम्बन्धित लोगों में बुलडोजर (Bulldozer) का खौफ बना हुआ है। न्यायिक तहसीलदार न्यायालय जमानियां (Judicial Tehsildar Court Zamania) के आदेश पर आज सुहवल थाना (Suhwal Police Station) क्षेत्र के अधियारां गांव में ग्रामसभा की करीब पांच मंडे जमीन पर पिछले दस वर्षों से पांच लोगों के द्वारा पक्के दो मंजिला और चार अन्य के द्वारा अस्थाई टीन शेड और कच्ची दीवाल बनाकर रह रहे थे।

अवैध तरीके से कब्जे को जमानियां एसडीएम (Zamania SDM) भारत भार्गव व सीओ विजय आनंद शाही, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा के नेतृत्व में दो बुल्डोजर से डेढ घंटे में पांच पक्के दो मंजिले मकान व अन्य चार अस्थाई कब्जे को जमींदोज कर दिया।

पूरी प्रक्रिया सकुशल हुई सम्पन्न

इस अभियान को लेकर प्रशासन ने एहतियातन सर्किल के सभी छह थानों की महिला, पुरूष बल, राजस्‍व कर्मी तैनात रहे। कब्जे को हटाए जाने की जानकारी होते ही कुछ लोग तो सुबह से ही स्वत: समान हटाने लगे थे।एसडीएम ने बताया कि पूरी प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न होने के बाद जमीन को ग्राम पंचायत व वीडीओ को सुपुर्द कर दिया गया है।

कब्जेदारों को कई बार जारी किया गया था नोटिस

एसडीएम जमानियां (Zamania) भारत भार्गव ने बताया कि वर्ष 2019 तत्कालीन ग्राम प्रधान के द्वारा आलाधिकारियों के यहां एक शिकायत किया गया। जिसके बाद उनके आदेश पर सभी नौ लोगों के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। 

बताया कि तीन साल बाद जून 2022 में बेदखली का आदेश सम्बन्धित न्यायालय के द्वारा दिया गया। लेकिन कब्जेदारों को कई बार नोटिस जारी कर कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया। लेकिन इन लोगों ने कब्जा नहीं हटाया, जिसके क्रम में आज प्रशासन के द्वारा ग्राम सभा की जमीन से इस कब्जे को पूरी तरह से मुक्त करा दिया गया। एसडीएम ने चेताया कि दोबारा कब्जे की कोशिश पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम प्रधान ने भाजपा एमएलसी पर लगाया आरोप

वहीं सपा नेता एमएलसी पद (MLC Post) के प्रत्याशी रहे व अधियारां ग्राम प्रधान मदन यादव ने बताया कि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल के इशारे पर प्रशासन उन्हे, उनके परिवार सहित उनके समर्थक लोगों को प्रताड़ित कर झूठे मुकदमें में फंसा हम लोगों की हत्या की साजिश रची जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad