गाजीपुर-जमानियां हाईवे पर डुहिया के पास जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से राजमार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। राजमार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन, साइकिल व बाइक सवार व पैदल राहगीर को गड्ढों का दर्द झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को पत्रक भी दिया गया है। गांव में पानी निकासी न होने से घरों के नाबदान का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहा है, जिससे सड़क खराब हो गई है। यहां से गुजरना खतरे को दावत देना है।
जलजमाव व क्षतिग्रस्त सड़क के कारण आए दिन वाहनों के अनियंत्रित होकर पलटने से लोग चोट हो रहे हैं। इस संबंध में एनएचएआइ वाराणसी के परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।