सेवराई तहसील के विभिन्न गांव में करीब दर्जन भर सड़कों की स्थिति जर्जर होने से आवागमन में लोगों को परेशानियां हो रही हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोगों में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि योगी सरकार द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना धरातल पर मूर्त रूप लेते नहीं दिख रही है। क्षेत्रीय लोगों ने सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करने का अपील किया है। बताया कि अगर सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई तो हम सभी प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
बरसात में सड़कें ले लेती हैं तालाब का रूप
सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा दिलदार नगर मार्ग, फरीदपुर मौजपुर मार्ग, गोड़सरा कैथी मार्ग, सायर रायसेनपुर मार्ग, गहमर भतौरा मार्ग, मनिया पचौरी मार्ग, दिलदारनगर जमानिया मार्ग, दिलदार नगर निरहू का पूरा नहर मार्ग, रक्सहा बाई-पास मार्ग सहित दर्जन भर क्षण के पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है आलम यह है कि हल्की सी बरसात में सड़कों के गड्ढों के बीच जलजमाव हो जाता है। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन करने में काफी दुश्वारियां उठानी पड़ती हैं।
मार्गों के मरम्मत की गुहार का नही पड़ता किसी पर भी असर
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार विकास का दावा किया जाता है, लेकिन मौजूदा परिवेश में सड़कों की स्थिति विकास के दावों की कलई खोल देती है। क्षेत्रीय ग्रामीण बबलू राम, सुरेंद्र राम, मंगरु राम, राम ब्यास राम, डब्लू, राम विलास आदि ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों 36 जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन नतीजा सिफर रहा मरम्मत के नाम पर कार्रवाई संस्थाएं सरकारी धन का जमकर बंदरबांट की है। ग्रामीण अंचलों में सड़कों की स्थिति इतनी बदतर है कि वाहन चलने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
इस बाबत उप जिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि संबंधित विभाग को सड़कों के मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया है जरूरी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।