थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव में आई बाढ़ के दौरान पानी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। किशोर के मां-बाप की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
गांव निवासी स्वo कबीन्दर यादव का पुत्र यश कुमार जिसकी लगभग 12 वर्ष थी। गांव के पास ही बहने वाली गंगा नदी में स्नान करने गया था। बाढ़ से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा के पानी में ही यश नहा रहा था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और फिर डूबने लगा। उसे डूबता देख आस पास के लोग जब तक पहुंचते तब तक वह पानी में दूर चला गया। ग्रामीणों के प्रयास से उसे पानी से बाहर निकालकर सीएससी मुहम्मदाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
माता-पिता की कोरोना से हो चुकी है मौत
बताया जाता है कि मृतक दो भाईयों में छोटा था। उसके माता-पिता की गत वर्ष कोरोना में मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर तहसीलदार विजय प्रताप सिंह और स्थानीय लेखपाल श्याम नारायण मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसके परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाढ़ में गंगा में जाने से रोक लगाई गई है
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर गंगा में स्नान करने और बिना सुरक्षा नियमों के पालन किए नदी में जाने पर रोक लगाई गई है। लेकिन फिर भी कुछ लोग बाढ़ से जुड़ी एडवाइजरी को अनदेखी का करते हैं, जो कि हादसे को निमंत्रण देता है। ऐसा ही कुछ यश के मामले में भी हुआ। गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद वह बाढ़ के पानी में स्नान करने गया जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।