गाजीपुर में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय बड़ीबाग से सरजू पाण्डेय पार्क तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान आप के जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद बिंद व पूर्व प्रदेश सचिव रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा, "योगी-मोदी सरकार की गलत नीति के कारण आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई की बेतहाशा वृद्धि हुई है।
वरिष्ठ आप नेता दिनेश मौर्य व जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने कहा, "सरकार रोजगार न देकर बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है। बड़े कारोबारियों से केंद्र सरकार मित्रता निभा रही है। जनता भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी से परेशान है। उसे कोई राहत नहीं दी जा रही।"
उन्होंने कहा, " दिल्ली में शराब नीति को लेकर मचे घमासान के बीच आप और भाजपा आमने-सामने हैं। ऐसे में यूपी में पदयात्रा निकालकर आप यह दिखाने की कोशिश में जुटी है कि मुख्य विपक्षी दल वही है। उसकी नीतियों से भाजपा घबराकर यह सब कर रही है। राजनीति के लिहाज से सबसे बड़े सियासी सूबे में वह पदयात्रा निकालकर यही संदेश देने की कोशिश कर रही है।"
जिला संगठन सह प्रभारी नागेंद्र यादव व जावेद अहमद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की नीति और नियत दोनों फेल हो गई है। अब समय आ गया है कि शासन ईमानदार पार्टी के हाथ में हो ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद बिन्द, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, जिला संगठन सह प्रभारी नागेंद्र यादव, वंशराज यादव, जावेद अहमद, मनोज, मनोज कुमार, रामचरन, बृजराज , ओमप्रकाश यादव, सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आनंद प्रजापति गांधी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सलमान सईद आदि उपस्थित थे।