Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

नहर में पानी न आने से गाजीपुर के किसान परेशान, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

गाजीपुर जिले के बरेहता ग्राम सभा से लेकर कनेरी गांव तक जाने वाली क्षेत्र की शारदा सहायक नहर खंड- 23 लालगंज रजबाहे में महीनों से पानी न आने से किसानों के धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान पानी न आने से परेशान हैं।

​​​​​आजमगढ़ जनपद के बाद गाजीपुर जनपद में 16 किलोमीटर तक फैली नहर से किसान धान, गेहूं, गन्ना, आलू, सरसों, आदि की खेती करते हैं। जबकि धान की रोपाई के सीजन से ही शारदा सहायक नहर खंड-23 लालगंज राजबाहे में पानी नहीं छोड़ा गया।

थोड़ी बारिश के बाद किसानों ने धान की फसल तो रोप दी लेकिन अब बारिश नहीं हो रही है और रजबाहे में पानी भी नहीं आ रहा है। ऐसे में किसान धान की फसल काे लेकर चिंतित हैं।

किसान बोले-पानी न मिला तो सूख जाएगा धान

किसान राजीव सिंह,अरविंद सिंह, रविन्द्र सिंह, विवेकानंद सिंह, मुन्ना सिंह, धनश्याम सिंह, श्याम सिंह ने बताया कि सिंचाई के अभाव में धान की फसल सूख रही है। अगर नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो धान की पैदावार कम होने की संभावना है।

दर्जनों गांवों को पानी की दरकार

क्षेत्र के बरेहता, खिदिरिगंज, मलौरा, कुआंटी ,कबूलहा, मंगारी, नाथूपुर, वरहपार भोजूराय, सेमरौल, दलीपरायपट्टी, अताउल्लाहपुर ,महुरसा, विजरवां, मखदुमपुर जगदीशपुर गौरा, कनेरी,आदि दर्जनों गांव में सिंचाई का मुख्य साधन नहर ही है और यह नहर पिछले कई वर्षों से किसानों को धोखा देती आ रही है।

ई-मेल भी किया लेकिन अफसर नहीं जागे

इस संबंध में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अरविन्द सिंह और कैलाश नाथ पान्डेय ने बताया कि फोन एवं ईमेल के द्वारा विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई, इसके बाद भी आज तक नहर में पानी नहीं आया। कहा कि अगर शीघ्र नहर में पानी नहीं आया तो हम किसान आन्दोलन करने को विवश होगें।

28-29 अगस्त तक पहुंचेगा पानी

इस सम्बन्ध मे शारदा सहायक नहर के अवर अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में पानी का टर्म इस समय शाहगंज नहर का चल रहा है। 28 -29 अगस्त से इस नहर का टर्म है जो एक सप्ताह तक चलेगा। जिसे टेल तक पहुंचने में कम से कम तीन से चार दिन का समय लग सकता है और नहर में पानी आने के बाद उसे टेल तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad