नगर में बने ओवरहेड टैंकों की साफ-सफाई सहित मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। करीब दस वर्ष से ओवरहेड टैंक की सफाई सहित मरम्मत के कार्य नहीं कराये गए थे। ओवरहेड टैंकों की सफाई नहीं होने के कारण नलों से गंदा पानी मिल रहा था, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अब तक शहरवासियों को शुद्ध पानी पहुंचाने का दावा तो नगरपालिका की ओर से किया जाता था, मगर पानी की टंकी की सफाई करीब दस साल से नहीं हुई है। इस लापरवाही के चलते लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। शहर में पीने के शुद्ध पानी की आपूर्ति नगरपालिका के जलकल विभाग की ओर से की जाती है।
जल आपूर्ति के लिए कुल सात टैंक है, जिसमें एक टैंक जर्जर होने के कारण संचालित नहीं होता है। छह टैंकों से नगर में पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन अब नगर में टैंकों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। वहीं लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए नगरपालिका ईओ लालचंद सरोज ने बताया कि टैंकों की सफाई कराने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरी तैयारी हो गयी है। मरम्मत सहित रंगाई पोताई का कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के पूरा होने के बाद टंकी की भी सफाई कराई जाएगी। माह भर में सभी टैंकों को साफ कराने और टूटे ढक्कनों को सही कराने का लक्ष्य रखा गया है। टैंकों की सफाई हो जाने से लोगों को साफ पानी मिलने लगेगा।
परिसर की होगी साफ सफाई
शहर के पानी टंकी परिसर की भी साफ सफाई करायी जाएगी। इसे लेकर भी नगरपालिका की ओर से पूरी तैयारी की गयी है। परिसर में पौधे भी लगाए गये है। नगरपालिका की ओर से ओवर हेड टैंक के परिसर में भी सुंदरीकरण कराया जाएगा।