मुहम्मदाबाद के भांवरकोल पुलिस और पशु तस्करों के बीच सोमवार सुबह 4 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।
तड़के सुबह हो रही थी चेकिंग
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि सोमवार सुबह गो तस्करों के शहर से बाहर जाने की सूचना मिली थी। इस वजह से पखनपुरा हाईवे के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुहम्मबाद की ओर से एक पिकअप आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब गाड़ी रोकने की कोशिश की तो संदिग्धों ने फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास करने लगे।
बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद
इसके बाद पुलिस ने भी घेराबंदी की। पिकअप को बीरपुर मोड़ पर रोक लिया। स्वाट टीम ने बीरपुर मोड़ के पास ही घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायर कर उतरकर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश अनीश उर्फ सोनू खान के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। सोनू के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा और 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
कई मुकदमे हैं दर्ज
मुठभेड़ के दौरान पिकअप से 8 गोवंश बरामद किए गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश सोनू नाम के खिलाफ नोनहरा थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें गैंग्स्टर का मुकदमा भी शामिल है। अन्य पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।