इस साल अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीआरसी से तिरंगा खरीदने का निर्देश दिया। मुहम्मदाबाद में शिक्षक तिरंगा खरीदने में उदासीनता दिखा रहे हैं। जिस पर बीइओ ने नाराजगी जाहिर की है।
आज शाम तीन बजे तक का समय
बीईओ दीनानाथ साहनी ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि सभी शिक्षक शनिवार को 3 बजे तक बीआरसी से तिरंगा खरीदना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी तक महज सुखपुरा न्याय पंचायत के तहत आने वाले स्कूलों ने मानक के अनुरूप झंडे की खरीद की है। निर्देश के अनुसार, सभी शिक्षकों को 5, शिक्षा मित्रों को 1 और अनुदेशकों को 1 तिरंगा संबंधित बीआरसी से खरीदना है।
ऐसे शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
बीइओ ने कहा कि जो भी शिक्षक तिरंगा खरीदने को लेकर विभागीय दिशा निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची बीआरसी पर उपलब्ध कराई जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर डीजी बेसिक शिक्षा की ओर से जारी दिशा कहा गया कि सभी स्कूलों के छात्रों की ओर से तिरंगा झंडा लेकर 11 से 15 अगस्त तक प्रभात फेरी निकाली जानी है। जब तिरंगा ही नहीं खरीदे जाएंगे तो इस कार्य में लापरवाही होगी।