जमानियां स्टेशन बाजार के रामलीला मैदान से गुरुवार को कांवड़ियों ने हवन पूजन के बाद 51 फिट लंबी कावड़ यात्रा वाराणसी के लिए निकाला। जिसमें महिला पुरुष व शिव भक्त बच्चे शामिल रहे। हर हर महादेव का उद्घोष से पूरा वातावरण शिव मय हो गया। डीजे की धुन पर कांवड़िया थिरक रहे थे। लंबा कांवड़ यात्रा आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कांवड़िया पप्पू चौहान, पारस नाथ जायसवाल, घनश्याम यादव, गणेश गोस्वामी आदि ने बताया कि देश के विभिन्न स्थानों से 101 फिट से लेकर 251 फिट तक का कावड़ यात्रा निकाली जी रही है। स्थानीय लोगों व शिव भक्त कांवड़ियों के सहयोग से 51 फिट लंबा कावड़ बना कर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाएंगे।
कावड़ यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर गांधी चौक, बरुईन मोड़ होते हुए बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर गंगा घाट पहुंची जहां से कांवड़ियों ने जल उठाकर पुनः स्टेशन बाजार होते हुए चंदौली जनपद के बहोरा, धीना, सकलडीहा, कुछमन, अलीनगर होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा, जहां जलाभिषेक करने के बाद कावड़ यात्रा समाप्त होगा।
बता दें कि वर्ष 2019 में पहली बार स्टेशन बाजार के रामलीला मैदान से पहली बार कांवड़ियों ने 51 फिट लंबा कावड़ यात्रा निकाल कर काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया था। जिसके बाद कोरोना काल के कारण दो वर्ष तक कावड़ यात्रा नहीं निकाला गया।