गाजीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोषण माह अभियान की शुरुआत पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता व शमा परवीन खान ने कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक किया। अगस्त महीने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विटामिन ए 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जा रहा है।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता गर्भवती व स्कूल न जाने वाली किशोरियों को कुपोषण से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने पोषण माह के तहत अस्पताल में आई किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरूक किया। अधीक्षक डा राजेश कुमार, डा अलका यादव, बीपीएम दिनेश त्रिपाठी, जय प्रकाश प्रजापति, देवनरायण, राजकुमार राय, बलिराम आदी मौजूद रहे।