खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिश्रबाजार स्थित अपना बाजार से सीजल ब्रांड के सोयाबीन व तिल के तेल का नमूना भरकर जांच के लिए भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद कंपनी व माल संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान बाजार में मिलावटी तेल व खुले में बिक रहे तेल पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है। मल्टी सोर्स से प्राप्त होने वाले व वनस्पति तेलों में हो रही मिलावट पर लगाम लगाने के लिए विभाग की टीम सहायक उपायुक्त अजीत मिश्रा ने नेतृत्व में तेल को जांचने बाजार में निकली।
अभी एक जगह से ही तेल का नमूना भरा गया था कि टीम द्वारा बाजार में तेल जांचने की जानकारी होते ही छोटे दुकानदार अपने यहां से खुले तेल व पैकेट को हटाने लगे। देर शाम तक दुकानदारों में यह डर बना रहा के कहीं टीम मेरी दुकान पर न पहुंच जाए। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव, श्रीराम यादव, अवधेश आदि शामिल रहे।