गाजीपुर डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने सोमवार को पीजी कालेज में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम एक अगस्त से 31 मार्च 2023 तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष में चार बार एक जरवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर को मतदाता सूची में संशोधन व नए नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र किए जाने की प्रक्रिया स्वैच्छिक है फिर भी हम सब की जिम्मेदारी है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदाताओं से फार्म-6 बी भरवाने का प्रयास किया जाए।
साथ ही आनलाइन रूप से ईआरओ नेट, गरूणा, एनवीएसपी, वीएचए पर किया जा सकता है तथा यूआइडीएआइ में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा आदि मौजूद रहे