मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त वाराणसी के सभाकक्ष से विकास प्राथमिकता संबंधित वर्चुअल बैठक ली। इसमें उन्होंने जनपद में चल रहीं 740.31 करोड़ लागत की 15 परियोजनाओं की समीक्षा की। निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रत्येक योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हो।
इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए इसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलब्ध करायें। साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की मानीटरिंग समय-समय पर करते हुए सभी विभागों की समीक्षा की जाए।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, 200 बेड जिला चिकित्सालय, 100 बेड महिला चिकित्सालय सदर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज योजना फेज-1 एवं फेट-2, 16 नग कोर्ट रूम व लाइब्रेरी का निर्माण कार्य, ताजपुरकुर्रा में राजकीय आइटीआइ का निर्माण, तहसील कासिमाबाद गोड़उर में आइटीआइ कालेज का निर्माण, अग्निशमन केंद्र सिखड़ी में आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण, अग्नि शमन केंद्र परसा का निर्माण, राजकीय महिला पीजी कालेज में 200 बेड महिला छात्रावास एवं कान्फ्रेंस हाल का निर्माण कार्य, सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढीकरण, निर्माणाीधीन मेडिकल कालेज दिसंबर-2022 पूरा कराने, कोविड-19 टीकाकरण के तहत बूस्टर डोर से छूटे हुए व्यक्तियों का एक अभियान चलाते हुए टीकाकरण कराने को कहा।
उन्होंने आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिया कि यदि निर्माण कार्य किसी भी स्तर की लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें डीएम एमपी सिंह, एसपी रोहन पी बोत्रे व जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह सहित अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।