गाजीपुर जनपद के नौ केंद्रों पर बीएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा करायी जा रहीं है। परीक्षा को सकुशल संपंन कराने के लिए पूरी व्यवस्था करायी गयी है। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में कालेज प्रशासन के निरीक्षण के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। जिसे कालेज प्रशासन ने पुलिस के हवाले कर दिया।
जखनियां क्षेत्र के पीजी कालेज भुड़कुड़ा में शनिवार सुबह की परीक्षा में एक मुन्ना भाई अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते पकडा गया। विद्यालय प्रशासन करने पर पूछताछ करने पर पता चला कि मनीष यादव के नाम पर मिथुन राजभर मुहम्दाबाद गोहना के कोटनि का रहने वाला परीक्षा दे रहा था।
जिसपर कालेज प्रशासन ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पूरी व्यवस्था करायी गयी है। परिसर में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली जाती है। कक्ष में निरीक्षण के दौरान दूसरे जगह पर परीक्षा देते पकड़ा गया है।
कालेज में 1615 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जबकि 1591 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि प्राचार्य की सूचना के आधार पर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई जाएगी।