Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मिर्जापुर में पानी भरे गड्ढे के किनारे की मिट्टी गिरने से दो बालकों की डूबकर मौत

विंध्‍याचल थाना क्षेत्र के सोनकर बस्‍ती में नाले के किनारे खेलते समय मिट्टी गिरने की वजह से दो बच्‍चों की नाले में गिरने से मौत हो गई। हालांकि, हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आनन फानन पहुंचकर बच्‍चों को निकाला और पुलिस टीम बच्‍चों को निकालकर सीएचसी विंध्याचल लेकर पहुंची लेकिन बच्‍चों की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं बच्‍चों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। 

मीरजापुर में विंध्याचल क्षेत्र के बनवारीपुर के समीप सोनकर बस्ती स्थित एक नाले में मंगलवार की सुबह खेलते समय गिर जाने से दो बालको की डूबकर मौत हो गई। इसकी खबर लगते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से नाले में डूबे दोनों बालकों को बाहर निकालकर सीएससी विंध्याचल ले गई। वहां देखते ही डॉ एसके सिंह ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया।

बनवारीपुर के करीब एक नाला है । इन दिनों बाढ़ आने के चलते नाले में पानी भर गया था ।मंगलवार की सुबह सोनकर बस्ती के दो बालक दस वर्षीय पवन पुत्र नन्हकू व 12 वर्षीय किशन पुत्र पप्पू निवासी मोतियाझील खेलते खेलते नाला किनारे पहुंच गए । किनारे खड़े होकर पानी देख रहे थे इसी बीच मिट्टी का ढुहा भरभरा के पानी के अंदर चला गया ,जिसके ऊपर खड़े दोनों बालक भी नाले में गिर गए और डूब गए। नाला किनारे खेल रहे अन्य बालक शोर मचाने लगे।

शोरगुल सुनकर बस्ती के लोग पहुंचे तो बालकों ने बताया कि किशन व पवन नाले में डूब गए है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर दोनों बालकों की तलाश कराई। करीब एक घंटे बाद दोनों को नाला से बरामद कर सीएससी विंध्याचल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । दो बालकों की मौत से परिवार के लोग सदमें में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad