पिछले 4-5 महीने के अंतर मारुति कई नई कार लॉन्च कर चुकी है। ये सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के नए मॉडल बलेनो क्रॉस पर काम कर रही है। इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अब इसके इंजन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि इसमें 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। बलेनो का ये नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा लग्जरी होगा। ये मॉडल कूपे-स्टाइट बेस्ड हो सकता है।
1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन मिलेगा
- 2023 बलेनों क्रॉस में 1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन मिलेगा। इसमें 998cc का यूनिट मिलेगी। इंजन BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाला होगा। यह इंजन 102hp की पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में कैपेबल होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे पांच-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा भी जोड़ा जाएगा।
- इसके अलावा इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है। बलेनो क्रॉस को एक पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यह इंजन एक एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जिसमें 1.2-लीटर डुअलजेट या माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ बड़ा 1.5-लीटर वाला डुअलजेट इंजन भी देखने को मिलेगा। यह वही इंजन है जो अर्टिगा और XL6 में इस्तेमाल किया जाता है।
ग्रैंड विटारा के जैसी ग्रिल मिलेगी
इसके डिजाइन की बात करें तो बलेनो क्रॉस को काफी हद तक नई ग्रैंड विटारा के समान होने की उम्मीद है। इसमें आपको स्प्लिट-हेडलैम्प सेट-अप, स्लिम LED डे-टाइम रनिंग लैंप, बोनट पर थ्री-ब्लॉक' नेक्सा सिग्नेचर और इनसेट मेश डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं, नए रूप में उठा हुआ सस्पेंशन और चंकी व्हील आर्च, एलॉय व्हील्स और छत पर आगे से पीछे टेलगेट तक लाइन देखने को मिलती है।
ऑटो एक्सपो 2023 हो सकती है पेश
बलेनो क्रॉस की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसे 8 लाख की रेंज में बमार्केट में लाया जा सकता है। वहीं, इसकी लॉन्चिंग अगले साल मार्च तक की जा सकती है और इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए जाने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, कई प्रीमियम हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV जैसे होंडा WR-V, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोन C3 और टाटा पंच से होने की उम्मीद है।