कासिमाबाद के बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क के किनारे जर्जर बिजली का पोल खड़ा है। यह कभी भी आने-जाने वाले राहगीरों पर गिर सकता है। मऊ-कासिमाबाद मार्ग के स्थानीय बस स्टैंड के पास यह पोल कई महीनों से इसी हालत में है। इसी टूटे पोल के सहारे बिजली की सप्लाई हो रही है।
क्षेत्रीय लोगों के शिकायत के बाद भी अब तक विभाग द्वारा सुध नहीं ली गई । जबकि निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई चालू रहती है। यह मार्ग हमेशा आवागमन का मार्ग होने के बावजूद विद्युत विभाग के आला अधिकारी नजरअंदाज किए हुए हैं। कासिमाबाद से मऊ मार्ग प्रमुख मार्ग होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया था पोल
एसपी सिंह, केशव प्रसाद, मनोज गुप्ता, फैजान खान,हितेश कुमार,केदार राजभर,गोपाल गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि महीनों पहले वाहन की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। यह अब केवल तार के सहारे खड़ा है। बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अब तक टूटे हुए विद्युत पोल को नहीं बदला गया।
ग्रामीण बोले-बिजली विभाग के अधिकारी सुनते नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार क्षतिग्रस्त पोल की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। मुख्य मार्ग होने के कारण दिन रात वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। अवर अभियंता आरएन सिंह ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं था। तत्काल व्यवस्था कर नया विद्युत पोल लगवाया जाएगा।