गाजीपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीती रात कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एमएएच इंटर कालेज में 'एक शाम आजादी के नाम' कार्यक्रम का हुआ। जिसमें एक से एक प्रस्तुती दी गई।
आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कवि सम्मेलन और मुशायरे में कवियों का जमघट लगा। जिसमें दूर दूर से आए मशहूर कवियों और शायरों ने अपनी कविताओं और गीतों को प्रस्तुत किया। इनमें कद्र पारवी, हंटर गाज़ीपुरी, बादशाह राही आदि दर्जनों कवियों ने हिस्सेदारी की।
तमाम कवि और शायर मौजूद रहे
कवि सम्मेलन को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग महफिल का आनन्द लेते रहे। स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले और आसपास के तमाम कवि और शायर मौजूद रहे। इन कवियों ने राजनीति आदि मुददों को बड़े ही हल्के फुल्के रूप में प्रस्तुत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु एवं कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद खालिद अमीर इस कार्यक्रम के संयोजक रहे।
"लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नामें आजादी"
एमएएच इंटर कॉलेज में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पेश की। वही शायरों द्वारा की गई शेर-ओ-शायरी महफ़िल में देर रात तक जोश भरती नजर आई। एक के बाद एक कवियों और शायरों ने अपनी रचनाएं पेश कर मौजूद लोगों की जमकर वाहवाही लूटी।
आजादी के लिए कुर्बान होने वाले देश के वीर
कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद खालिद अमीर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के लिए कुर्बान होने वाले देश के वीर सपूतों की याद में कवियों और शायरों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जनपद और आसपास के जिलों से तमाम कवि और शायर शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर श्रोताओं की भारी भीड़ जमा रही।
संबोधन में संस्कृत के श्लोक प्रस्तुत किए गए
खास बात यह रही कि कार्यक्रम में मौजूद एक धार्मिक विद्वान द्वारा अपने संबोधन में संस्कृत के श्लोक प्रस्तुत किए गए। वेद पुराणों में राष्ट्रवाद के वर्णन की चर्चा की गई। कवि सम्मेलन और मुशायरे में श्लोक और मंत्रों के जरिए संबोधन किया जाना चर्चा में रहा।